सिद्धार्थ नगर – स्टेशन रोड पर मिला अज्ञात बुजुर्ग का शव, इलाके में मचा हड़कंप
गुरु जी की कलम से
बढ़नी (सिद्धार्थनगर):
बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित माल गोदाम के पास बीती रात एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
चौकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक वृद्ध व्यक्ति मरणासन्न अवस्था में पड़ा हुआ है। तत्काल वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि मृतक पिछले दो-तीन दिनों से इसी इलाके में घूमता हुआ दिखाई दे रहा था।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 70 वर्ष है। वह लुंगी और सफेद टी-शर्ट पहने हुए था। फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि यदि 72 घंटे में पहचान नहीं हो पाती है, तो नियमानुसार शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आगे की विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। शव की पहचान और मौत के कारणों को जानने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Video Player
00:00
00:00