सेंट एन्डूज पब्लिक स्कूल शोहरतगढ के छात्र ने दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अदिति महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर पद पर हुई नियुक्ति

संजय पाण्डेय

खुनुवा, शोहरतगढ/सिद्धार्थ नगर

भारत नेपाल सीमा पर स्थित खुनुआ गाँव निवासी गिरिजेश कुमार मिश्रा पुत्र कृष्णा कुमार मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंधित अदिती महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के सहायक प्रोफेसर के पद पर हुए नियुक्त। जिनका नियुक्ति पत्र 27 अप्रैल 2022 को उन्हें उनके ईमेल आईडी पर विश्व विद्यालय के द्वारा प्राप्त हुआ है।

फोन पर संवाददाता से बातचीत करने पर सहायक प्रो०गिरिजेश मिश्रा ने बताया कि मेरा सपना था आईएस बनने का लेकिन मेरी नियुक्ति प्रोफेसर के पद पर माता पिता गुरुजनों एवं शुभचिंतकों के आशिर्वाद से हो गई है। लेकिन आईएस बनने के लिए संघर्ष जारी है। दिन-रात पढाई पर विशेष ध्यान देते हैं । माता कुसुमलता मिश्रा व पिता कृष्णा कुमार मिश्रा ने कहा कि गिरिजेश बचपन से ही पढ़ाई में अच्छा था।

उसके तरक्की से हम लोग बहुत खुश हैं। बताते चलें कि गिरिजेश की पढ़ाई प्राईमरी से कक्षा पांचवी तक सेंट एन्डूज पब्लिक स्कूल गोलघर शोहरतगढ से हुई थी। इसके बाद कक्षा 6 से 12 तक चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर सिसवा बाजार महराजगंज में छात्रावास में रहकर हुई थी। एवं ग्रेजुएशन राजनीतिक शास्त्र ओनर्स की पढाई श्री वैंकटेश्वर महाविद्यालय संबंधित दिल्ली विश्वविद्यालय से 2014 से 17 में हुआ।

गिरिजेश श्री वैंकटेश्वर महाविद्यालय से गोल्डमेडलिस्ट भी हैं । तथा एम ए राजनीतिक शास्त्र एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बंध विषय पर किरोड़ी मल कालेज दिल्ली से हुआ। तथा अखिल भारतीय स्तर पर होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में राजनीति शास्त्र से दो बार उत्तीर्ण किया। गिरिजेश से पूछने पर उन्होंने कहा कि 24 वर्ष की आयु में प्रोफेसर बन गया। इससे बहुत खुश हैं।

लेकिन मेरा सपना है कि सिविल सर्विस परीक्षा पास करना है। गिरिजेश को वर्ष 2011 में भारत स्काउट गाईड में प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के द्वारा सम्मानित भी किया गया था। व वर्ष 2014 में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा भी इंटर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया था।

आज जो कुछ भी हूं,सेंट एन्डूज पब्लिक स्कूल गोलघर शोहरतगढ के गुरु श्री रघुराज त्रिपाठी जी व कालेज के गुरूजनों की देन है। इस दौरान बधाई देने वालों में सांसद जगदंबिका पाल, नौगढ ब्लाक प्रमुख श्रीमती रेनू मिश्रा, राजेश मिश्रा, शिक्षक रघुराज त्रिपाठी,शिक्षिका प्राची मिश्रा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा,अरविंद मिश्रा, अनूप त्रिपाठी आदि लोगों ने बधाई दी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post