खाद्यान्न वितरण प्रणाली होगी और भी सुगम

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली का खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक खाद्यान की डोर स्टेप डिलीवरी, सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का गुरूवार को एफसीआई गोदाम पीईजी बर्डपुर में खाद्यान्न से लदी वाहनों को सांसद जगदम्बिका पाल ने हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया।

इस दौरानइस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि केंद्र की मोदी व उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और भी सुगम एवं पारदर्शी बनाए जाने को लेकर बेहतर कदम उठाया गया है। जिसके तहत आज जनपद सिद्धार्थनगर से सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था शुभारम्भ हुई है। पूर्व में जिस प्रकार उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न उठान को लेकर निजी वाहनों के माध्यम से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वही आज खाद्दय एवं रसद विभाग द्वारा एफसीआई गोदाम से जनपद के उचित दर विक्रेताओं के खाद्यान्न वितरण केंद्रों तक खाद्यान्न पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के शुरू होने से खाद्यान्न की कालाबाजारी पर भी अंकुश लगेगा जिसका सीधा लाभ जनपद के लाभार्थियों को मिलेगा। उक्त योजना के शुभारंभ को लेकर उन्होंने खाद्य और रसद विभाग सिद्धार्थ नगर की टीम की सराहना किया। इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी दीपक शुक्ला, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बृजेन्द्र कुमार , पूर्ति निरीक्षक संतोष दुबे, दीप चन्द, राजेश्वर प्रसाद, एफसीआई गोदाम प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव, प्रबन्धक भंडारण राकेश कुमार सिंह, डिपो इंचार्ज आर एन यादव, टी ए प्रशांत सिंह, कमलेश, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, अमित उपाध्याय, विवेक गोस्वामी, दूधनाथ यादव, जहीर सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post