मैत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता शोहरतगढ़ की शिक्षक टीम बनी विजेता , बढ़नी उपविजेता
निज़ाम अंसारी / शोहरतगढ़
वीरेंद्र सिंह ग्रामीण स्टेडियम में शुक्रवार को शिक्षक मैत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता ब्लॉक बढ़नी और शोहरतगढ़ के शिक्षकों के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर शोहरतगढ़ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने के लिए कप्तान विनीत भास्कर की अगुवाई में बढ़नी टीम के खिलाड़ियों ने 11 ओवर 3 विकेट की समाप्ति पर ऑल आउट होकर 86 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य को हासिल करने के लिए शोहरतगढ़ की टीम ने कप्तान अनूप त्रिपाठी और गौरव की साझेदारी से खेल को आगे बढ़ाया। 9 ओवर 5 गेंद की समाप्ति पर लक्ष्य को हासिल करते हुए खिलाड़ी परवीन के छक्का मारने पर 91 रन हासिल करने के बाद क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत शोहरतगढ़ शिक्षक टीम के खिलाड़ियों के नाम रहा।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बढ़नी रामु प्रसाद ने विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कमेंटेटर मनीष सिंह व आशुतोष सिंह तथा स्कोरर राम आसरे लाल, रवि शंकर रहे जबकि अंपायर की भूमिका चेतन मणि त्रिपाठी व बृजेश कुमार ने निभाई।
इस अवसर पर रामाश्रय लाल, परवीन कुमार, अनूप त्रिपाठी, अंकुर, राजू द्विवेदी, अमरेश कुमार, शशि यादव, दिलीप भारती, कुलदीप, राज कुमार, गौरव ,अरविंद, नरोत्तम सिंह, विनीत भास्कर, अरविंद आर्य, सतपाल वर्मा ,बलबीर सिंह, कृष्णकांत, टीपू सुल्तान, बृजेश कुमार, अरविंद यादव ,मोहम्मद असलम, संजय यादव आदि लोग मौजूद रहे।