तेज रफ्तार बाइक पीछे से ट्रक में टकराई 1 की मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

निज़ाम अंसारी
अभी अभी दुधवानिया बुजुर्ग में Dr. एहसान के घर के सामने खड़ी ट्रैक से टक्कर हुई बाईक वाले एक मौत एक घायल सुनील और अमित मूसा बेलाशा के हैं निवासी पीछे से बाइक सवार लड़ा ट्रक से ट्रक रोड पर खड़ी थी बाइक सवार काफी तेज से आते हुए पीछे से ट्रक पर जाकर लड़ा उसका सर ट्रक से लड़ने से सर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई यह मामला है बाइक सवार काफी तेज से आते हुए एक रोड पर खड़ी ट्रक नेशनल हाईवे 730 पर ढेबरूआ के बीच में रोड पर खड़ी ट्रक से बाइक सवार काफी तेज आते हो उसका सर पीछे से लड़ा और उसका सर मौके पर ही फट गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है और पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसको लाश को भेज दिया गया है बाइक पर 2 लोग सवार थे एक काफी गंभीर रूप से घायल हो गया और एक की मौके पर ही मौत हो गई है मौके पर मौत हुई लड़के को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है और गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है ड्राइवर फरार है कुछ लोगों से पता चला है कि नेपाल बंद होने की वजह से गाड़ी 3 दिन से रोड पर ही खड़ी है और मालिक नहीं है ना ही गाड़ी का ड्राइवर है ना ही कोई कंडक्टर है वह रोड पर खड़ी ट्रक से बाइक सवार ने पीछे से आकर टक्कर मारी और बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जो 1 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं उनको अस्पताल भेज दिया गया इलाज के लिए
*Ganesh

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
15:38