सिद्धार्थ नगर ब्रेकिंग – पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही महिला को मारी गोली मौके पर मौत

ब्रेकिंग
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर ज़िले की एस ओ जी पर 40 वर्षीय महिला को गोली मारने का आरोप।
महिला की मौके पर हुई मौत।
मृतका के परिजनों का एस ओ जी टीम पर आरोप।
सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर कोड़रा की घटना।
रात 10 बजे एस ओ जी की टीम किसी मामले में देने गई थी दबिश। उसी वक़्त हुई ये घटना।
कोड़रा गाँव और ज़िला चिकित्सालय पुलिस छावनी में तब्दील।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस महिला की गोली मारने से मौत हुई है वह संदिग्ध की मां है । मृतका की बेटी की शादी एक हफ्ते बाद 22 मई को है। इस घटना से आम जनमानस में पुलिस की कार्यवाही को लेकर विरोध है । पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस दिन में क्यों नहीं गयी और रात में गई तो अब्दुल रहमान के खिलाफ क्या अपराध था उसका अपराध बताया क्यों नहीं गया जब वह इतना ही बड़ा अपराधी था आलाधिकारियों को सूचना देकर अतिरिक्त फ़ोर्स की मांग क्यों नहीं की गई ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post