माननीय न्यायामूर्ति श्री ओम प्रकाश सप्तम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने सिद्धार्थ नगर कोर्ट परिसर में 20 न्यायालय कक्ष किया भूमि पूजन
निज़ाम अंसारी
माननीय न्यायामूर्ति श्री ओम प्रकाश सप्तम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश , सिद्धार्थनगर ) द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे जनपद न्यायालय सिद्धार्थनगर के परिसर में 16 न्यायालय कक्षीय भवन व 04 परिवार न्यायालय कक्षीय भवन का शिलान्यास / भूमि पूजन किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के साथ ही साथ सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 14 मई 2022 को प्रातः 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया ।
इसका शुभारम्भ माननीय न्यायामूर्ति श्री ओम प्रकाश – सप्तम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश , सिद्धार्थनगर ) व श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर द्वारा सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्वल्लित कर व सरस्वती जी की प्रतिमा का माल्यापर्ण कर किया गया ।
इस अवसर पर श्री सुशील कुमार ‘ शशि ‘ पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर दावा अधिकरण , श्री अंगद प्रसाद- प्रथम प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय , श्री शकील उर रहमान अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 1 श्री अशोक कुमार 9 अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 2. कु ० रिंकू अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय , श्री प्रमोद कुमार सिंह द्वितीय विशेष न्यायाधीश ( पाक्सो एक्ट ) . श्री हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 3.
श्री कामेश शुक्ला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( एफ ० टी ० सी ० ) कोर्ट न०- 1. श्री बृजेश कुमार द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( एफ ० टी ० सी ० ) कोर्ट नं०- 2. श्री आफताब आलम खाँ अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत , श्री चन्द्रमणि पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , श्री शैलेश कुमार मौर्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री संदीप पारचा सिविल जज ( सी ० डि ० ) , श्री सौरभ ओझा सिविल जज ( जू ० डि ० ) , सुश्री मनीषा गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट , श्री नवनीत कुमार सिंह अपर सिविल जज ( जू ० डि ० ) कक्ष सं0-02 , श्रीमती श्वेता विश्वकर्मा सिविल जज ( जू ० डि ० ) / एफ ० टी ० सी ० संख्या – 02 , श्री अन्जनी कुमार दूबे अध्यक्ष सिविल सिद्धार्थ बार एसोशियएन , श्री दिव्यप्रकाश शुक्ला महामंत्री सिविल सिद्धार्थ बार एसोशियएन , श्री सत्यदेव सिंह अध्यक्ष जिला बार एवं वरिष्ठ अधिवक्तागण , वादकारीगण , बैंक व न्यायालय के कर्मचारीगण व अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इस दौरान माननीय न्यायामूर्ति श्री ओम प्रकाश – सप्तम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश , सिद्धार्थनगर ) ने कहा कि जिले में कार्यरत सभी अधिकारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपना कर्तव्य का निर्वहन करें । यदि वह ऐसा करते है तो निश्चित ही पीड़ितों को सुगम , सस्ता व त्वरित न्याय मिलेगा । श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर ने कहा कि अदालतों पर मुकदमों का अधिभार लगातार बढ़ रहा है । ऐसे में लोगों को चाहिए कि वह अपने छोटे – छोटे मामलों व झगड़ों को आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराएं । ताकि उन्हें अनावश्यक रूप से न्यायालय का चक्कर न लगाना पड़े । इससे उनके समय व पैसे की बर्बादी नहीं होगी ।
तदोपरान्त माननीय न्यायामूर्ति श्री ओम प्रकाश सप्तम माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ( माननीय प्रशासनिक न्यायाधीश , सिद्धार्थनगर ) द्वारा दिनांक 14 मई 2022 को अपराहन 12.15 बाह्यन्यायालय बांसी के परिसर में न्यायिक अधिकारियों हेतु एक टाइप -5 आवास का शिलान्यास / भूमि पूजन किया गया ।
इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार शर्मा जनपद न्यायाधीश सिद्धार्थनगर एवं श्री शकील उर रहमान अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय कक्ष संख्या 1 सिद्धार्थनगर के साथ ही साथ बाह्य न्यायालय बांसी के सभी न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी श्री चन्द्रमणि , पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई ।