पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर में टीचर पैरेंट्स मीटिंग में ग्राम प्रधान ने अपने खर्च पर कापी किताब देने की ठानी
निज़ाम अंसारी
शनिवार को प्राथमिक विद्यालय अलीदापुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनेशपुर के मीटिंग हाल में टीचर पैरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी सम्मानित अध्यापक गण एवं अभिभावक गण की भूमिका सराहनीय रही सभी अभिभावकों से यह अपील की गई की बच्चों को समय से एवं सफाई के साथ स्कूल भेजें|
सरकार द्वारा सभी को मुफ्त शिक्षा दिया जाता है। रसोईया को भी साफ सफाई के साथ खान बनाने का निर्देश दिया गया और साथ ही प्रधानाध्यापक राजेन्द्र गुप्ता को भी कहा गया है कि ईमानदारी से मध्यान्ह भोजन बनवाते रहे अगर उसमें कहीं घाटा लगता है तो मैं ग्राम प्रधान होने के नाते अपने जेब से उसकी भरपाई करूंगा |
लेकिन बच्चों के खाने के साथ समझौता नहीं किया जायेगा। इस बात का निर्देश रसोइया को भी दिया गया है कि तेल मसाला का बेहतर प्रयोग करें अच्छे से अच्छा खाना बनाकर बच्चों को खिलाएं। ग्राम प्रधान जफ़र आलम ने अभिभावकों से यह अपील करते हुवे कहा कि जिस बच्चे को कापी कलम पेंसिल से संबंधित कोई समस्या रहेगी तो वह मैं पूरा करने का प्रयास करूंगा।
बहुत जल्द बच्चों के पीने के लिए आर ओ लगा कर शुद्ध पानी की भी ब्यवस्था करने का प्रयास करूंगा। इस मीटिंग में सभी शिक्षक गण का महत्व पूर्ण योगदान रहा। जिसके लिए शिक्षक एवं अभिभावक को समय देने के लिए बधाई भी दिया गया