संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस की गोली लगने से महिला की मौत, पुलिस की कार्यशैली को लेकर जनता में विरोध


क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण, पुलिस के खिलाफ सदर थाने में लिखा गया 302 का मुकदमा ! 

 Democrate

सिद्धार्थनगर। सदर थाना क्षेत्र के कोडरा ग्रांट गांव में शनिवार देर रात  किसी संदिग्ध को पकड़ने गई पुलिस की फायरिंग में गोली लगने से  50 वर्षीय महिला रोशनी  की मौत हो गई। महिला आरोपित की मां बताई जा रही है। महिला को गोली लगने के बाद पुलिस के जवान भाग गए।

विरोध के कारण देर रात तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा ग्रांट गांव के टोला इस्लामनगर में शनिवार रात करीब 10 बजे पुलिस किसी संदिग्ध को पकड़ने गई थी।

मृतक के पुत्र अब्दुलरहमान  का कहना है कि 10 बजे रात्रि के बाद उनके घर सब सो रहे थे,तभी 20 से 25 की संख्या में पुलिस उनके गांव पहुंची जिसमे से कुछ पुलिस उनके घर मे घुस गई और उसकी पत्नी को दरकार उसके पति के होने की जानकारी मांगी गई,जिसके बाद मृतक का पुत्र भी उठकर आ गया|

और पुलिस द्वारा अब्दुलरहमान पुत्र अकबर अली से कपड़ा पहन कर साथ चलने  कहा गया पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा वजह पूछने पर उसके पत्नी के ऊपर पुलिस द्वारा बंदूक तान दी गईं, जिससे वह साथ चलने को तैयार हो गया |

परंतु घर से कुछ दूर जाने पर अब्दुलरहमान की 50 वर्षिय माता रौशनी ने अपने पुत्र को अपने हाथों से भर कर पकड़ लिया और उसे न ले जाने की मांग करने लगी,मृतक के पुत्र ने बताया कि इसी दौरान पुलिस ने उनकी पीछे से गोली मार दी ,,और पुत्र को लेकर चली गईं,, जिसके कुछ देर बाद अब्दुलरहमान की माँ की मौत हो गई,, इस घटना की खबर गाँव और आसपास फैलते ही चारो तरफ ऑफर तफरी मच गई। और तमाम लोग मुख्यालय आ पहुंचे|

। रात में जिला अस्पताल में  भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई, जिला अस्पताल में रात 12 बजे पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी, लेकिन ग्रामीणों ने कार्यवाही का आश्वासन पाने के बाद जाने दिया |

प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस की इस बर्बर कार्यवाही से पूरे जिले में पुलिस से जनता को नफरत और घृणा सी हो गयी है घटनास्थल पर जिले भर के समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा रहा जिसमें प्रमुख रूप से डुमरियागंज विधायक सैयदा खातून , लालजी यादव , पूर्व विधायक विजय पासवान , अब्दुल कलाम सहित कार्यकर्ताओं ने इस घिनौनी घटना की निंदा की और पुलिस पर कार्यवाही की मांग की |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post