स पा नेता का सिद्धार्थ नगर दौरा पढ़िये ग्राउंड रिपोर्ट – योगी पुलिस बेगुनाहों को ठोक रही पूरे प्रदेश में मचा है कोहराम – अखिलेश यादव
– रौशनी मर्डर केश से चढ़ा सियासी पारा , सूचना है कि कांग्रेस व एम आईएम भी मिलेंगे पीड़ित परिवार से
– कोडरा ग्रांट मे पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ,पीड़ित पक्ष से मिलकर दी सांतवना
– हाईकोर्ट के जजों द्वारा हो निष्पक्ष जाँच
– सदन मे गुजेगा कोडरा ग्रांट की विभत्त्स घटना
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव अपने पूर्व प्रस्तावित यात्रा के क्रम में बुद्धवार को दोपहर बाद सदर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोडरा ग्रांट के टोला इस्लामनगर पहुंचकर पीडित परिवार से मिलकर सान्तवना दी। पूर्व सी एम अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार से मिलने के बाद मीडिया से रूबरू हुए ।
मीडिया से मिलने के बाद खुले शब्दों मे कहा कि कोडरा ग्रंण्ट की विभीत्स घटना की जितनी निंदा की जाय उतनी कम है । जब रक्षक ही भक्षक बन जाय तो समझ लो कि समाज मे कुछ भी हो सकता है । पूरे सूबे मे हाहाकार् मचा हुआ है । उन्होंने जनपद पीलीभीत ,ललितपुर ,जौनपुर , बुलंदशहर , मुरादाबाद सहित अन्य जिलो के एक एक घटनाओं को ऊँगली पर गिनाया ।
उन्होंने कहा कि ललितपुर मे फरियाद लेकर एक महिला थाने मे जाती है । उसी के साथ वहाँ का थानेदार रेप कर दिया । और आज जेल मे है । भाजपा सरकार मे रेप ,मारपीट , बेरोजगारी , डकैती ,हत्या आम बात हो गया है । आगे उन्होंने कहा आज भाजपा सरकार अंग्रेजो की रह पर चल पड़ी है । उनका एक ही उद्देश्य है । फुट डालो राज करो ।
कोडरा ग्रांट कि घटना को यहाँ की पुलिस और प्रशासन ने मिलकर गढ़ दिया । घटना के दिन पीड़ित चिल्ला चिल्लाकर मीडिया और सोशल मीडिया पर खुले शब्दों मे बोल रहा है कि मेरी मां को गोली पुलिस ने मारा । और मर भी गई । मुकामी पुलिस पर मुकदमा अपराध 302 की एफ आई आर करती है। दूसरे दिन कहानी गढ़ कर दूसरे व्यक्ति को बांसी से गिरफ्तार करके जेल् भेजकर पुलिस को क्लीन चिट देना ही अपने आप मे संदेह हो रहा है । अब यह मामला सदन मे गूंजेगा । घटना की जाच जब तक हाई कोर्ट के जजों द्वारा नही होगी तब तक न्याय नही मिलेगा ।
विदित हो कि बीते 14 मार्च को इस्लामनगर मे मुकामी पुलिस व एसओजी की दविश मे गोली लगने से एक 50 वर्षीय महिला की हुई थी मृत्यु । आज अखिलेश यादव के आगमन पर जगह जगह पर पुलिस के कड़े पहरे के पुख्ता इन्तजाम भी थे ।
तो वहीं पर सपा मुखिया के आगमन पर अपने नेता से मिलने की होड़ अधिक सातवना कम देखने को मिली । सीएम बार बार कहते रहे कि कार्यकर्ता अनुशासन और सयंम बनाये । लेकिन अखिलेश से अपना सेल्फी और स्वागत मे धक्का मुक्का भी देखने को मिला । वहीं सुरक्षा मे लगे कमांडो और पुलिस के जवानों ने मीडिया से भी धक्का मुक्की करनी पड़ी । यह ऐसा इसलिए हुआ कि व्यवस्था ठीक नहीं थी ।
ऐसा लग रहा था कि पीड़ित परिवार के घर शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम मे आये थे । पीडित परिवार से मिलने के बाद सपा मुखिया सभी उपस्थति जनों का आभार व्यक्त करते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर् दिये ।
इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व इतवा के विधायक माता प्रसाद पाण्डेय , डुमरिया गंज की विधायिका सैयदा खातून , बांसी की चेयर मैन चमन आरा राइनी , पूर्व राज्य सभा सांसद अलोक तिवारी , सदर के पूर्व विधायक विजय पासवान , जिला अध्यक्ष लालजी यादव , पूर्व नपा अध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी , उग्रसेन सिंह , महिला नेत्री जुबेदा चौधरी , महिला नेत्री इंद्रीसान त्रिपाठी ,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष जावेद खान सहित सभी पदाधिकारी , चंद्रजीत जायसवाल , चन्द्रमनी यादव ,विजय यादव , सहित अन्य सभी सपाई , एएसपी सुरेश चंद्र रावत ,सदर क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव , एल आई यूं निरीक्षक , महिला पुलिस थानाध्यक्ष पूनम चौहान ,कई थानो के थानाध्यक्ष व पुलिस के पैरा मिलूटरी फोर्स के जवान मौजूद रहे |