अतिक्रमण हटवाने तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटवाने का निर्देश :जिलाधिकारी
nizam ansari
सिद्धार्थनगर /विशेष सड़क सुरक्षा माह दिनांक १9 मई से 8 जून तक के संबध में जिलाधिकारी . संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी _ संजीव रंजन ने आरए0टी0ओ0 विभाग, पुलिस विभाग, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारियों को आपस में सामंजस्य स्थापित करते हुये सुरक्षा के हृष्टिकोण से मोटरसाइकिलों पर 03 सवारी चलाने वालों पर विषेष सतर्कता इष्टि रखने तथा साथ ही साथ चार पहिया वाहन चलाने वालों को सीट वेल्ट
, मोटर साइकिल चलाने वालो को हेलमेट पहनकर चलाने के लिये सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन लोगों को जागरूक कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि जो व्यक्ति मोटर अधिनियमों का पालन
नहीं करते हैं. उनके विरूद्ध एफ,आई.आर. भी दर्ज करायें जाये जिससे लोगों में ऐसा करने की भावना प्रबल हो। यात्री वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर उनका संचालन किये जाने के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया। नशे में वाहन चलाने के अपराध में कार्यवाही सुनिश्चित करायें।
स्कूली बच्चों के यातायात के सम्बन्ध में जानकारी हेतु निबन्ध प्रतियोगिता कराये जाये व विद्यालय वाहन के पार्किंग के सम्बन्ध में कार्यवाही किये जायें। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने के सम्बन्ध में कार्यवाही व निर्धारित मानक के हेलमेट का दो पहिया चालक एवं पीछे बैठने वाले व्यक्तियो द्वारा उपयोग न करने तथा चार पहिया वाहनों में सीट वेल्ट का उपयोग न करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबध में वाल पेन्टिंग कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही नगर पालिका/नगर पंचायतों तथा हाइवे में सड़कों पर अतिक्रमण हटवाने तथा अवैध टैक्सी स्टैण्ड हटवाने का निर्देश दिया।