अग्निपथ योजना के विरोध के मद्देनजर दिन भर दिखी पुलिस की सक्रियता
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को अग्निपथ के विरोध में भारत बंद के आह्वान का कोई असर नही दिखा।भारत बन्द के आह्वान को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। जगह-जगह पुलिस ने फ्लेग मार्च भी किया।
देश के विभिन्न हिस्सों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए कस्बे के रेलवे स्टेशन,पुलिस पिकेट,मुख्य बाजार, चौराहों और व्यस्तम स्थानों पर पुलिस जवान मार्च करते दिखे।
सीओ हरिश्चन्द्र ने कहा कि क्षेत्र में भारत बंद का कोई असर नहीं रहा।लोग शांतिपूर्ण माहौल में अपनी दुकानों को खोलकर व्यापार किया।पुलिस जगह-जगह तैनात रही।पुलिस की फोर्स जगह-जगह फ्लेग मार्च भी करती रही।अराजक तत्वों पर पुलिस की खास नज़र रही।उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी हाल में क्षेत्र में अशांति नहीं फैलने देगी और न ही किसी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने देगी।क्षेत्र में किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने व्यापारियों से किसी प्रकार के दवाब में बाजार बंद न करने की अपील भी की।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का दबाव बनाने वालों की सूूचना तत्काल पुलिस को दें।पुलिस अराजक तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह तत्पर है।पुलिस बाणगंगा चौराहा,महथा रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भी निगरानी करती रही।इस दौरान एसआई रविकांत मणि त्रिपाठी,ओम प्रकाश तिवारी सहित रेलवे पुलिस व भारी संख्या में पुलिस जवान रहे।