आग लगने से 5 आशियाने जलकर खाक
महेंद्र कुमार गौतम भनवापुर,सिद्धार्थनगर
डुमरियागंज थानाक्षेत्र के रूद्रौलिया गांव में रविवार दोपहर अज्ञात कारण से आग लग गई। इसकी जद में आने से चार झोपड़ियां और जल गईं। आग इतनी भयानक थी की फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाना पड़ा।पूर्व से ही ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास के बाद पर भी आग पर काबू नही पाया जा सका था,लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने पर ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से अंततः आग पर काबू पा ही लिया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रूद्रौलिया निवासी फेरई की झोपड़ी में दोपहर में आग लग गई। उसके घर से उठता धुआं देख लोग अपने संसाधन से आग बुझाने के लिए दौड़े तब तक बगल में स्थित फूलचंद, नेकराम और सेतू के घरों को आग ने अपने आगोश में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी व ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक चारों घरों में रखा 15 हजार नकदी समेत अनाज, चारपाई, पशुओं का भूसा आदि जलकर राख हो गया। डुमरियागंज के तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह के अनुसार आग लगने के घटना की सूचना मिली है।
मौके पर हल्का लेखपाल को नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है।जिसकी रिपोर्ट मिलने पर यथासंभव सहयोग वा सरकार द्वारा निर्धारित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।