शोहरतगढ़ : इन्टर कॉलेज व डिग्री कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में योग दिवस का आयोजन
विशाल दुबे शोहरतगढ़।
तहसील मुख्यालय स्थित शिवपति इंटर कॉलेज के प्रांगण में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, ब्लॉक मुख्यालय कार्यालय परिसर में बीडीओ सतीश सिंह, शिवपति पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य की देखरेख मे आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मानवता के लिए योग थीम आधारित योगाभ्यास में लोगों ने सुबह के समय प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कर अपने कर्तव्य, स्वयं के प्रति, कुटुंब के प्रति, कार्य, समाज और विश्व के प्रति, शांति, अहिंसा और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया।
शिवपति इण्टर कॉलेज में तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव से नागरिक, एनसीसी कैडेट्स, राजस्व व नगर पंचायत प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रोटोकाल के तहत योगाभ्यास किया। योग मास्टर ट्रेनर्स मुस्तन शेरुल्लाह, भूपेश चंद व बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने अंतरराष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के तहत शिथलीकरण में ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटि चालन एवं घुटना संचालन का अभ्यास करवाया तथा आसन में दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, उत्कटासन, शशांक आसन, वक्रासन, मकरासन, सलभासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन एवं अर्धहलासन के साथ कपालभांति तथा प्राणायाम में अनुलोम विलोम, भ्रामरी, शीतली प्राणायाम आदि का योगाभ्यास कराकर आसन के लाभ के बारे में बताया।
योगाभ्यास मंगलाचरण के साथ हुआ तथा कार्यक्रम का समापन संकल्प व शांति पाठ के साथ किया गया। मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की योग हमारे पूर्वजों द्वारा दिया गया एक उपहार है। जिसके माध्यम से हम अपने जीवन को स्वस्थ व सुंदर बना सकते हैं। प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कांत त्रिपाठीने कहा कि योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है। कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव व तहसीलदार धर्मवीर भारती ने भी संबोधित किया।
इस दौरान योग मास्टर ट्रेनर्स मुस्तन शेरुल्लाह, भूपेश चंद व बृजेंद्र मणि त्रिपाठी, नगर अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश पहलवान, राममिलन त्रिपाठी, कृष्ण पाल चौधरी, घनश्याम गुप्ता, कमलापति गुप्ता, सोनू पहलवान, डॉ हेमंत राज उपाध्याय, रामविलास यादव, विक्रम यादव, डॉ हेमन्त राज उपाध्याय, अपर्णा पांडेय, संदीप जायसवाल, अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
वहीँ शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी प्राचार्य अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनरों द्वारा विद्याल्य के बच्चों और एन सी सी कैडेट्स सहित क्रमचारियों ने योग मुद्रा को सीखा और अभ्यास किया इस दौरान डॉ धरमेंद्र सिंह रत्नेश कुमार सोनी , रवि वर्मा ,प्रतीक मिश्रा , अश्वनी कुमार सिंह , पंडित राजीव मिश्र , पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे |