एसएसबी ने निकाली नशामुक्ति जागरूकता रैली

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत बुद्धवार को सशत्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाल कर लोगो को नशा से दूर रहने एव नशे से सम्बंधित पदार्थों का सेवन न करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

जागरूकता रैली में एसएसबी के जवानों के अलावा मानव सेवा संस्थान सेवा के कर्मी तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ककरहवा एव पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय ककरहवा के बच्चे शामिल रहे। रैली को सम्बोधित करते हुए समवाय प्रभारी निरीक्षक एल एस मीना ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है।

नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।
उन्होंने कहा कि अनेक युवा जो किसी कारण वश नशे के अहदी हो जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है, मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नशा एक प्रकार की बीमारी है, इससे बचने के लिए हर किसी को प्रयास करना चाहिए। नशा करने वालों का स्वास्थ्य खराब होता ही है साथ मे उनकी आर्थिक स्थिति को भी खराब करता है। इसलिए अपने एव अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी को नशा छोड़ने की आवश्यकता है।

इस दौरान एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक चमन सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षी परविन्द कुमार गुप्ता, राजेश कुमार, शीशपाल महला, जोक्सन कल्पेश, उप्पारा शिवा कुमार, ओम प्रकाश यदाव, सोमेश कुमार एव मानव सेवा संस्थान के बृजलाल यादव, नीलू देवी, पप्पू वर्मा, सन्नू कुमार, विष्णु कुमार, लवकुश, मन्जीत, सहित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक महेश कुमार शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post