टेम्पो और ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से हुई भिड़ंत में शोहरतगढ़ निवासी सुनील भारती की मौत इलाज के बाद नेपाली नागरिकों को घर भेजा गया
विशाल दुबे
शोहरतगढ़ व चिल्हिया थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित परसिया गांव में बुद्धवार रात 9 बजे नौगढ़ की तरफ से आ रही एक टेम्पो UP55T8355 जैसे ही परसिया गांव से आगे बढ़ी कि एक बिना नंबर प्लेट की ट्रेक्टर ट्राली बीच रास्ते में बिना स्टे लाइट स्टॉप लाइट जलाए बीच रास्ते में बंद पड़े अवस्था में खड़ी थी।
जिससे टेम्पो ड्राइवर को भ्रम की स्थित होने पर टेम्पो पीछे से ट्रेक्टर की ट्राली में भिड़ गई इस घटना में कुल चार लोग घायल हो गए जिन्हें परसिया के जागरूक लोगों घायलों को शोहरातगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
जहां घायलों का इलाज डॉ राकेश मौर्य द्वारा किया गया घायलों में शोहरतगढ़ कस्बे के गड़ाकुल निवासी संजय भारती उम्र लगभग 35 वर्ष को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया था जिसकी मृत्यु हो गई बाकी तीन लोगों का इलाज सी एच सी पर चल रहा था घायलों में टेम्पो ड्राइवर अजीत मिश्रा सहित दो नेपाल के निवासी हैं।जिनमें लक्षमण पौडेल पुत्र नारंग दत्त पौडेल वार्ड नंबर 5 चौरी निवासी जिला कपिलवस्तु नेपाल व रूपक खनाल पुत्र पदम प्रसाद खनाल वार्ड नंबर 4 buddi जिला कपिलवस्तु नेपाल के हैं। टेम्पो ड्राइवर अजीत मिश्रा को मुंह और दाढ़ी पर काफी चोट आई है ।
रिपोर्टर से बातचीत में नेपाली नागरिकों ने बताया कि वह दोनो शोहरतगढ़ शॉपिंग करने आये थे जब यहां पहुँचे तो बाजार बंद मिला इस पर दोनो लोगों ने अपनी बाइक खुनुवा बाई पास रोड पर सरदार पटेल जनसेवा अस्पताल के पास खड़ी कर के टेम्पो से नौगढ़ जाकर खरीदारी करके वपास आ रहे थे उनके मुताबिक उन्होंने तेज गति से टेम्पो चलाने को लेकर ड्राइवर को दो बार टोका था उसके बाद एक फेसबुक चलाने लगा और दूसरा टिकटोक पर व्यस्त हो गया उनके मुताबिक ट्रेक्टर ट्रॉली रोड पर खड़ी थी जिसके पीछे कोई लाइट नहीं जल रही थी और न ही चमकने वाली पट्टी ही लगी थी संकेतक न लगे होने के कारण और टेम्पो की गति तेज होने के कारण यह हादसा हुआ।