युवक आया था परिजन को स्टेशन छोड़ने, वापस हुआ तो रेल स्टेशन परिसर से बाइक गायब
वैसे सिद्धार्थनगर स्टेशन परिसर में यात्रियों के दो पहिया और चार पहिया वाहन के खड़ा करने एवं जमा करने हेतु कोइ बेहतर इंतजाम नहीं है । न तो स्टेशन परिसर ,अंदर ,बहर और गेट पर सीसी कैमरा तक नहीं है । स्थानीय थाना व जीआरपी के सुरक्षा जवनों की लापरवाही भी चरम पर है । सुरक्षा के बेहतर इंतजाम भी नहीं है । अखिलेश की माने तो स्टेशन पर परिजन को बैठाने आए व्यक्तियो के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती है । रेलवेे परिसर में अब बाइक और कार भी महफूज नहीं हैं।
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । परिजन को पूना जाने के लिए सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आये एक व्यक्ति की स्टेशन परिसर से बाइक गायब होने की सूचना मिली है । बाइक उस समय गायब हुई जब परिजन को ट्रेन पर बैठाने के लिए स्टेशन परिसर के अंदर बाइक खड़ी करके अंदर चला गया । घत्ना गुरुवार की सुबह् सुबह की है । परिसर से बाइक गायब होने से यात्रियों मे हड़कम मच गया । लोगों के जुबान पर सिर्फ एक ही चर्चा बाइक गायब । बाइक गायब हो गई । मुकामी पुलिस और जीआरपी लापरवाह । सुरक्षा जवानों पर उठ रही उंगलियाँ ।प्राप्त सूचना के अनुसार थाना खेसरहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनौली सकापार निवासी सुरेश पुत्र भग्गू अपनी बाइक संख्या – यूपी 55 -85748 फैशन प्रो से अपने गावं निवासी अखिलेश को गुरुवार की सुबह सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन छोड़ने आया हुआ था । स्टेशन परिसर में बाइक खड़ी करके ट्रेन में बैठाने चला गया । ट्रेन जाने के बाद वापस आया तो बाइक अपनी जगह से गायब थी । बहुत खोज बिन किया । पर मिली नहीं । गायब की लिखित सूचना मुकमी जीाआरपी थाना सिद्धार्थनगर को दे दिया है ।
अखिलेश ने बतया की ट्रेन भी मिस हो गई । उधर स्टेशन परिसर मे खड़ी बाइक भी गायब हो गई । प्रत्यक्ष दर्शी बताते हैं कि गायब से आहत व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई । यात्रियों की माने तो स्टेशन परिसर से हर छ -साथ माह में दो एक बाइक चोरी की घटना होती रहती है ।
इस संबंध में दिलीप कुमार यादव स्टेशन अधीक्षक व थानाध्यक्ष जीआरपी आजम अंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि गायब की सूचना अभी मिला नहीं है । सूचना मिलेगी तो आवश्यक करवाई की जाएगी। वैसे परिसर में स्टैंड नहीं है । यह सत्य है । दोनो अफसरों ने बताया की एक यात्री को ट्रेन पर बैठाने या रिसीब करने अधिक संख्या में स्टेशन पर लोग आकर भीड़ भी कर लेते हैं । स्टैंड का प्रोसेस चल रहा है। स्टैंड हो जाने पर सुरक्षा की गारंटी रहेगी ।