विधायक की नाराजगी के बाद चिकित्सक का हुवा तबादला

एस खान

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बढ़नी कस्बे के वार्ड नं. तीन लोहियानगर निवासी चार वर्षीय मासूम को मंगलवार की दोपहर एक सियार ने काटकर घायल कर दिया । घटना के बाद घायल मासूम को लेकर परिजन पीएचसी बढ़नी पहुंचे। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते इसकी शिकायत विधायक विनय वर्मा से की। मंगलवार कादकण चे विधायक विनय वर्मा ने सीएमओ से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एक माह पूर्व हुए उनके तबादला

स्थल के लिए रिलीव कर दिया गया। मंगलवार की शाम तीन बजे बढ़नी कस्बे के वार्ड नं. तीन लोहियानगर निवासी मुकेश यादव का चार वर्षीय पुत्र राज घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक सियार ने उसके चेहरे, हाथ, पैर में काट लिया था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. वीके सिंह अपने आवास पर मरीज देख रहे थे। मुकेश अपने बेटे को लेकर डॉ. वीके सिंह के आवास पर गए। घायल राज को देखे बिना डॉ. वीके सिंह ने मुकेश से कहा कि बच्चे को लाइफबाय साबुन से नहला कर कोई एंटीसेप्टिक क्रीम लगा दो।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post