विद्युत विभाग का एक दिवसीय कैम्प एकमुश्त समाधान दिवस का किया गया अयोजन
संजय पाण्डेय
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर जनपद में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदेश में 1 जून से बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू हो गई है, जिसका लाभ 30 जून तक उपभोक्ता उठा सकते हैं।एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए बड़ी सौगात साबित होगी, जोकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं।एकमुश्त समाधान योजना किसानों छोटे घरेलू एवं वाणिज्यिक उपभोक्ता एकमुश्त समाधान योजना का लाभ 1 जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं।उपभोक्ता अपने बकाए बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी जमा कर सकते हैं या फिर अपने एरिया के बिजली घर पर भी जमा कर सकते हैं।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया योजना का ऐलान दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा कीया है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है। वहीं बर्डपुर फीडर के जे ई गणेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बर्डपुर फिडर से लगभग 32 हजार विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए हैं जिसमें से अब तक लगभग 13 से 14 हजार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लिया है लेकिन अभी लगभग 17 से 18 हजार भोक्ता बाकी है उनको यह संदेश देना चाहते हैं कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपनी बकाया राशि को आसान किस्तों में जमा करें और योजना का लाभ उठाएं। शासन के निर्देशानुसार एकमुश्त जमा योजना का कार्यक्रम चल रहा है हमारी टीम में गांव गांव जाकर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है कि वह अपना बिजली बिल जमा करें और हमारे पावर हाउस पर भी हर दिन कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ता आ रहे हैं और अपना बकाया बिल जमा कर रहे हैं।