अपनी बेबसी पर आंसू बहा रहा नोनहवां चौराहा


निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर ।. विकास क्षेत्र बर्डपुर के नोनहवां चौराहा पर विगत पांच माह पूर्व जल निकासी हेतु शुरू किए गए नाली निर्माण की धीमी रफ्तार क्षेत्र वासियों को खतरे की दावत दे रही है । भारतीय स्टेट बैंक की शाखा और सीमावर्ती गांवों के लिए दैनिक बाजार का प्रमुख केंद्र होने के कारण नोनहवां चौराहे पर लोगों की भीड़ लगी रहती है । स्थानीय निवासियों पप्पू, विनोद, अशरफ, सुरेश, लालू आदि ने बताया कि नाली
निर्माण के लिए सड़क किनारे | खोदे गये गड्ढे में अक्सर लोग
गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं ।
बरसात के मौसम में तो हालत और बदतर हो जाएगी जब गड्डों की मिट्टी कीचड़ बन जाने से लोगों का चलना दूभर ह जाएगा साथ ही साथ जलजमाव हो जाने से संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाएगा ।
गड्डों में जल जमाव से खतरा भी उत्पन्न हो जाएगा. स्थानीय निवासियों के मुताबिक बर्डपुर से नोनहवां मार्ग नेपाल के सीमावर्ती कस्बे ककरहवा को जोड़ता है. इस मार्ग पर रेहरा, सुखमंगल. पुर, रजवापुर, महुलानी, नागचौरी, धनगढ़वां आदि बहुत से सीमावर्ती गांवों के लोग बर्डपुर एवं जिला मुख्यालय. आदि तक अपने विभिन्‍न कामों के लिए प्रतिदिन आवागमन करते हैं, बावजूद इसके चौनपुर चौराहे से नोनहवां मार्ग की हालत अत्यंत दयनीय हों चुकी है. क्षेत्रवासी लोगों ने जल्द से जल्द बारिश होने से पहले नोनहवां मार्ग एवं नोनहवां पर नाली निर्माण कार्य में तेजी लाने की गुहार लगा रहे ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post