अभियान को सफल बनाने हेतु ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की हुई बैठक
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय बर्डपुर में आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान को सफल बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई।
अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभागो से सहयोग की अपेक्षा किया गया। बैठक में खण्ड विकास अधीकारी नीरज कुमार, स्वास्थ्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुबोध चंद्रा, बीसीपीएम राजकुमार, सीडीपीओ संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद, डब्लू एचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे |