बांसी– बाइक सवार को टक्कर मार चलते ट्रक से कूदा ड्राइवर,बिना ड्राइवर के 100 मीटर चलती रही एनएच 233 पर ट्रक

वो तो भगवान का शुक्र कहे या कुदरत का करिश्मा,लेकिन बांसी बस्ती रोड के बजारडीह नहर से लगभग 100 मीटर दक्षिण प्राथमिक विद्यालय तक बिना ड्राइवर के अति व्यस्ततम चौराहे और दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में ट्रक का बिना ड्राइवर के सड़को पर दौड़ना और अचानक सुनसान जगह देख मूड जाना किसी आश्चर्य से कम नहीं!

महेंद्र कुमार गौतम
बांसी,सिद्धार्थनगर

चिलचिलाती धूप और रोड पर आवागमन कम,इसी बीच बांसी बस्ती रोड पर स्थित बाजारडीह सरयू नहर के पुलिया पर एक ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, बताया जा रहा की उक्त ड्राइवर कोई बांसी में कोई अन्य दुर्घटना कर भाग रहा था जिसका पीछा करते हुए कुछ बाइक सवार बाजार डीह नहर पुल तक पहुंच कर बाइक आगे कर रोकने की कोशिश करने लगे जिसपर ड्राइवर ने ट्रक संतुलन रखने की कोशिश की परंतु बाइक सवार लोगो ने चलते ट्रक से चाभी निकाल लिया जिस से भयभीत चालक कूदकर भागने लगा लेकिन ट्रक रोड पर कुछ दूर चलकर प्राथमिक विद्यालय भवन बाजार डीह के बगल में रोड से उतर कर रुक गई।

गनीमत रहा की ट्रक दाए बाएं न मुड़कर सीधे रोड के पूरब दिशा में आराम से उतर कर रुक गई अन्यथा ऐसी दशा में किसी भयावह घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post