शुक्रवार को विधायक ने बाढ़ ग्रस्त गाँव का दौरा किया बाढ़ से कटान रोकने के लिए किये गए विभागीय प्रयास शनिवार को बह गया विधायक ने दिए जांच के आदेश
इससे जादा विडम्बना की बात और क्या हो सकती है की हर वर्ष बाढ़ से कटान को रोकने के लिए सिर्फ शोहरतगढ़ विधान सभा में करोड़ों खर्च कर बाढ़ से कटान को रोकने के प्रयास किये जाते हैं और हर वर्ष यह नदी के बहाव में बह भी जाते हैं आखिर ऐसा क्यों होता है क्या बाढ़ कटान के बचाव के सही और ठोस तरीके नहीं अपनाये जाते हैं या इस बहाव में भरष्टाचार को धुलने का काम किया जाता है |
एस खान kathela
शुक्रवार को शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बाढ़ ग्रस्त गाँवों का दौरा अपने सहयोगियों और विभागीय अधिकारीयों के साथ अपने विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत खैरी शीतल प्रसाद , भूतहवा , झुन्गह्वा , प्रताप पुर आदि बाढ़ ग्रस्त गाँव का दौरा किया इस दौरान नदी की कटान से आम जनमानस के लिए खतरे और बचाव कार्यों को लेकर फोकस किया |
बढ़नी ब्लॉक अंतर्गत खैरी शीतल प्रसाद ग्रामसभा जो बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के किनारे स्थित है। बंधे पर रूक कर मौजूदा हालातों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नदी के कटान को रोकने के लिए अस्थायी तौर पर मिट्टी या रेत से भरे बोरियों को बांस के सहारे रोका गया है।
उन्होंने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ़ में स्थित बढ़नी ब्लॉक के खैरी शीतल प्रसाद ग्रामसभा बूढ़ी राप्ती व घोरही नदी के किनारे स्थित है।कल शुक्रवार को ग्रामसभा के टीकर व करौता टोले के मध्य घोरही नदी में कटान से रोकने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 23 लाख रुपए की लागत से बनवाये जा रहे 300 मीटर की दूरी के अस्थाई ठोकर कार्य का स्वयं निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान विधयक ने देखा कि कटान स्थल पर बोरियों में नदी के किनारे स्थित बालू/मिट्टी भरकर बांस के द्वारा रोका जा रहा है। जो शनिवार को सुबह बह गया इस संबंध में विधायक विनय वर्मा द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमेटी गठित करने की मांग की है ।
इसके अलावा उन्होंने कहा की मैं डी एम साहब को सूचित करना चाहता हूं कि कल शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश से घोरही नदी में अधिक पानी आने से कटान रोकने के लिए लगे बांस व मिट्टी/बालू भरे बोरियां पानी में बह गई है। जिससे सरकारी धन का अपव्यय हुआ है। जांच कमेटी का गठन करते हुवे नामित सदस्यों के बारे मे भी सुचना की मांग की है |
बहरहाल विधायक विनय वर्मा विभागीय कार्यों में भरष्टाचार समाप्त करने के लिए कमर कस चुके हैं इस मामले में उन्होंने साफ़ तौर पर रिपोर्टर को बताया की मेरे विधान सभा क्षेत्र में जो भी काम होंगे वह गुणवत्तापूर्ण होंगे और कई वर्षों तक सेवा देने का काम करेंगे जिससे जनता और सरकार दोनों को लाभ होगा |