शोहरतगढ़ – पोखरा आवंटन तत्काल निरस्त किया जाये – विनय वर्मा

अव्यवस्थाओं और भरष्टाचार का अड्डा बन चूका है शोहरतगढ़ तहसील अधिकारीयों की मनमर्जी से विधानसभा क्षेत्र की जनता दुखी ग्राम सरौता में तीन पोखरे का आवंटन एक ही व्यक्ति को देने से विधायक ने तहसीलदार पर कार्यवाही के लिए डी एम को लिखा पत्र

democrates

बीते दिनों मत्स्य पालकों को पोखरे के आवंटन तहसीलदार धर्मवीर भारती द्वारा किया गया जिसमें भारी अनियमितता बरते जाने की खबर है तहसीलदार के फैसले से छुब्ध होकर सरौता निवासी कुछ लोगों ने विधायक विनय वर्मा से शिकायत की जिस पर संज्ञान लेते हुवे तज तर्रार विधायक ने मामले की जाँच कर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा |

इस भारी वित्तीय अनियमितता और मनमर्जी के फैसले की बारे में रिपोर्टर को बताया की ग्राम सभा सरौता के कुछ जागरूक लोगों द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.06.2022 को शोहरतगढ़ तहसील की ग्राम सभा सरोता में पोखरों के नीलामी प्रक्रिया में तहसीलदार द्वारा भारी अनियमितता की गई है।

एक ही ग्रामसभा की तीन पोखरें एक ही ऐसे ब्यक्ति को गलत तरीके से दे दी गई हैं जिसके पास पहले से ही उसी ग्राम सभा में दो पोखरों का काम आवंटित है ।  दूसरे अन्य तीन लोगों के वैध आवेदन / एफिडेविट जानबूझकर अस्वीकृत कर दिए जिससे यह तीनों लोग नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर सके जिसकी शिकायत इन प्रतिभागियों ने अधोहस्ताक्षरी से की है तथा अपनी अपनी लिखित शिकायत मुझे दी है जिनको मैं आपके संज्ञान हेतु इस पत्र के साथ संलग्न कर जिलाधिकारी को भेजी है ।

नीलामी प्रक्रिया नियमानुसार न होने के कारण प्रतिस्पर्धात्मक दरें प्राप्त होने की संभावना नगण्य है । यह घोर वित्तीय अनियमितता है। इस भ्रष्टाचार में तहसीलदार धर्मवीर का नाम स्पष्ट रूप से आया है। यह निश्चित रूप से राजस्व की क्षति  है। वित्तीय अनियमितता के परिपेक्ष्य में डी एम संजीव रंजन से कार्यवाही का अनुरोध किया है और कहा है इस प्रकरण की विभागीय जांच कराने का कष्ट करें|

यदि शिकायत सही पाई जाती है तो उक्त तहसीलदार के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जाय साथ ही साथ कड़े शब्दों में कहा है कि इस नीलामी प्रक्रिया को तुरंत निरस्त कर पुनः नीलामी की कार्यवाही की जाए ।

निविदा / नीलामी प्रक्रिया से संबंधित जिले के सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देने का कष्ट करें कि भविष्य में निविदा / नीलामी  आमंत्रण की सूचना अधोहस्ताक्षरी को समय से उपलब्ध कराई जाए ।

बताते चलें कि इस मामले में तहसीलदार धर्मवीर भारती से उनका पक्ष जानने के लिए whatsapp पर सवाल भेजे गए थे जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post