10 दिन के अन्दर शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का डीएम ने दिया निर्देश

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में पोषण मिशन की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा विगत माह के बैठक की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो पर शौचालय निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अगले 10 दिन के अन्दर शेष शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही साथ आंगनबाड़ी केन्द्रो के भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला पोषण समिति, विकास खण्ड स्तरीय पोषण समिति तथा सेक्टर स्तरीय बैठक कराने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त सी.डी.पी.ओ. को निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चो को चिन्हित कर पोषित बच्चो की श्रेणी में आने हेतु निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशा को निर्देश दिया कि एनीमिया ग्रसित बालिकाओ को चिन्हित कर उन्हें पोषाहार, दवा उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जनपद में पोषण वाटिका विकसित करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार चौधरी, डी.सी. एनआरएलएम येगेन्द्र लाल भारती, डी.सी.मनरेगा संजय शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, समस्त सी.डी.पी.ओ. व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post