त्योंहारों के मद्देनजर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न


विशाल दुबे
शोहरतगढ़। आगामी बकरीद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शोहरतगढ़ थाना सभागार में एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों से बकरीद के पर्व को आपसी सौहार्द के माहौल में मिलजुल कर मनाने की अपील की।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि त्योहार को मिलजुल कर मनाए, खुले में और प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। कुर्बानी के अवशेष को खुले में न डालें। उनका उचित निस्तारण हो इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाना है। सीओ हरिश्चंद्र ने कहा कि बकरीद पर कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की जानकारी मिलती है, तो उसकी सूचना थाना को तत्काल दें। ऐसे मौकों पर आपसी सौहार्द को तोड़ने के लिए तरह-तरह की अफवाह भी फैलायी जाती है। ऐसी अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस दौरान थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, खुनुवा चौकी इंचार्ज महेंद्र चौहान, एएसआई मनोज कुमार श्रीवास्तव, रामा प्रसाद यादव, अल्ताफ, नईमुदीन, रहमत अली, मनोज कुमार गुप्ता, शैलेंद्र कौशल, राजेन्द्र कुमार, दिलीप बर्मा, गोपाल फौजी, राज चौरसिया, नवी सरवर आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post