मार्शल सहित 16 बोरी युरिया खाद की तस्करी करते हुए एक गिरफ्तार
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के आदेश पर अपराध एवं अपराधियो व रोकथाम तस्करी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना कपिलवस्तु सूर्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कपिलवस्तु पुलिस ने बुद्धवार को 16 बोरी यूरिया खाद मार्शल जीप महिन्द्रा से नेपाल तस्करी करते समय भारत नेपाल सीमा के पास वहद ग्राम ठकुरापुर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ककरहवा भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मज्जीबुल्ला पुत्र मो.याकूब निवासी गुलाबगढ़ थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में आरक्षी अम्बरीश सिंह, आरक्षी सिब्बन लाल
शामिल रहे।