विधायक विनय वर्मा को अनुश्रवण समिति के सदस्य चुना गया

vishal dubey

जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया गया बुद्धवार को जनपद स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में आयोजित अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों को प्रद्दत सहायता एवं पुनर्वास अधिनियम से सम्बंधित अभियोजन क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु गठित समिति के बैठक में विधायक विनय वर्मा सहित कई विधायक उपस्थित रहे | विधायक विनय वर्मा को इस समिति का सदस्य बनाया गया है. इस दौरान क्षेत्र में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान व् कल्याण हेतु आवश्यक विभिन्न विषयों पर चर्चा-परिचर्चा हुई. साथ ही सबके साथ संयुक्त बैठक के दौरान उक्त विषय पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया |

इस दौरान इटवा के विधायक माता प्रसाद पाण्डेय , जिलाधिकारी संजीव रंजन, जिला के कप्तान अमित कुमार आनंद , मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं अन्य सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सम्मानित लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

Open chat
Join Kapil Vastu Post