UP 53 BR 4080 बेकाबू कार खाई में गिरी मौके पर तीन की दर्दनाक मौत एक गंभीर अवस्था में भर्ती

जनपद में कुल 28 डेथ स्पॉट चिन्हित किये गए हैं जिन में मलंग बाबा का स्थान टॉप मोस्ट पर है |

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के बांसी -बस्ती मार्ग पर स्थित मलंग बाबा स्थान के पास मंगलवार देर रात बेकाबू कार UP 53 BR 4080 खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और शव को शिनाख्त करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना बीती रात करीब ११ बजे की है। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

ताया जाता है कि क्षेत्र के सोनखर निवासी चार लोग बांसी-बस्ती मार्ग पर जा रहे भ्रे। अभी वह बांसी कोतवाली क्षेत्र के मलंग बाबा स्थान के पास पहंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर खाई में गिर गई। हादसा देख मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए।

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि, एक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों के नाम विपिन राजभर, धर्मपाल, विशाल गुप्ता है जबकि घायल युवक अजीत है। सभी बांसी क्षेत्र के ग्राम सोनकर के निवासी बताये जाते हैं।

मृतकों व घायल की पहचान होने के साथ ही घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार हो रहा है। शव का शिनाख्त होने के बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हैं।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है जबकि तीन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post