अपना दल ( एस ) की मासिक बैठक में बूथ स्तर पर मजबूती और संगठन के विस्तार पर चर्चा

निज़ाम अंसारी
इटवा – अपना दल (एस) द्वारा जिले की मासिक बैठक का आयोजन पी डब्लू डी डांक बंगला इटवा के मिटिंग हाल मे आयोजित हुआ।जिला अध्यक्ष आत्मा राम पटेल की अध्यक्षता में बैठक में पूर्व नियोजित प्रमुख एजेंडे के अनुसार उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें व संयुक्त रुप से चर्चा-परिचर्चा भी हुआ।

बैठक के दौरान पूर्व में किए गये कार्यवाही की पुष्टि तथा पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।इस दौरान अपना दल (एस) के ज़िला अध्यक्ष आत्मा राम पटेल , विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या , श्रीमती अंजली चौधरी (अध्यक्ष, महिला मंच)मो. कमर अब्बास काज़मी जी, मुख़्तार साह ( ज़िला उपाध्यक्ष, युवा मंच), राम लुटावन बाल्मिकि ( ज़िला अध्यक्ष अनुसचित जाती/ अनुसूचित जनजाति मंच), विनय जायसवाल , रामधनी चौधरी , लव-कुश चौधरी, श्रीमती उषा चौधरी , श्याम त्रिपाठी , परमानंद गुप्ता , राधेश्याम तिवारी , धर्मपाल चौधरी , राजू साह , दिलीप चौधरी , कृपाशंकर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे ।

इस दौरान शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री माननीया अनुप्रिया पटेल तथा कार्यकारी अध्यक्ष व माननीय कैबिनेट मंत्री उ.प्र. सरकार आशीष पटेल के हाथों को और मजबूत करने तथा उनके मार्गदर्शन में पार्टी व संगठन के विस्तार के संदर्भ में भी एकजुट रहने का आह्वान किया गया।

विनय वर्मा ने कहा कि डा. सोनेलाल पटेल ने जिस बड़े लक्ष्य को लेकर पार्टी का गठन किया था अब कार्यकताओं की जिम्मेदारी है कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाय और बुथ स्तर तक पहुंच बनाये। जिला अध्यक्ष आत्मा राम पटेल ने कहा कि सरकार का अंग होने के कारण पार्टी का सामूहिक दायित्व है इसके बावजूद यदि किसी का उत्पीड़न हो रहा है तो पार्टी कार्यकर्ता उसकी आवाज जरूर उठाये। संगठन हर स्तर पर सहयोग करेगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post