नेपाल सीमा पर बसे भारतीय गाओ से हो रही यूरिया तस्करी से किसान परेशान , बढ़ सकती है भारतीय क्षेत्र में खाद की किल्लत
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर – भारत और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में यूरिया एवं डाई खाद के दाम में काफी अंतर के कारण भारत से नेपाल को खाद की तस्करी जनपद की सीमा से सटे नेपाल को हो रही है बताया जाता है कि खाद के लाइसेंसी दुकानदार भारतीय सीमा पर बसे गाँव के लोगों में से कुछ लोग किसानों को खाद देने से कतराते हैं जबकि नेपाल में तस्करी कर ले जाने वाले तस्करों को ऊंचे दामों पर खाद की आपूर्ति कर देते हैं |
इस प्रकार सिद्धार्थ नगर जनपद से सैकड़ों की संख्या में पगडंडियां नेपाल को जोड़ती है देखा जाए तो प्रतिदिन सैकड़ों बोरी खाद तस्करों द्वारा भारत से नेपाल भेजी जा रही है यदि यही हाल रहा तो खाद की तस्करी चालू रहने का और इसी प्रकार से भारतीय क्षेत्र से खाद की तस्करी नेपाल को तस्कर करते रहे तो भारतीय किसानों को रोपाई के समय खाद की काफी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है यही नहीं धान में रोपाई के बाद भारतीय किसानों के सामने एक बारफिर यूरिया का संकट पैदा हो सकता है।
भारत नेपाल सीमा पर रोज सैकड़ों बोरी युरियाखाद तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही है जिससे आने वाले दिनों में सीमाई क्षेत्र में एक बार फिर पिछले साल की तरह युरिया संकट खड़ा हो सकता है भारत नेपाल सीमा के नजदीकी बसे गांव ,तुलसियापुर , सिसवां, आखेरैइया गणेशपुर, ढेवरुआ, केवटली ,ढेकहरी आदि भारतीय बाजारों से रोज सैकड़ों बोरी यूरिया तस्करों द्वारा तस्करी कर नेपाल भेजी जा रही है।
बताया जाता है कि नेपाल में बैठे बड़े खाद तस्कर अपने तस्कर कैरियर के माध्यम से भारत के खाद विक्रेता से 350 से 400 रुपये प्रति बोरी यूरिया खरीद कर नेपाल में 1000 से 1200 सौ रुपये प्रति बोरी बेंचकर अच्छा खासा कमाई करते हैं और इस प्रकार भारत से नेपाल को रसायनिक खादों की तस्करी कर भारतीय अर्थव्यवस्था को चूना लगा रहे हैं ।
इसी तरह शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत से नेपाल खाद ले जाने के लिये कोटिया , कप सिहवा ,महथा , भदवां ,महथा ,खुनुवां ,कर्मा आदि क्षेत्र
भारत नेपाल सीमा से सटे गांव काफी चर्चा मैं आ रहे हैं बताया जाता है कि भारत के खुनुआ कोटिया, बसन्तपुर, और कप सिहवा में भारी मात्रा में यूरिया डंप कर रातों को भी नेपाल साइकिल पर लादकर नेपाल सीमा के अंदर गिरा दिया जाता है।
वहीं दूसरी तरफ बर्डपुर क्षेत्र में पगडण्डी के रास्तों से मोटरसाइकिल सें हो रही खाद की तस्करी ।भारत नेपाल सीमा के बजहा में जिम्मेदारों की आंखों में धूल झोंक तस्कर हुए सक्रिय | पुलिस प्रशासन व एसएसबी के जवान बने मूकदर्शक । उसी प्रकार अलीगढ़वा बॉर्डर से भी भारत से नेपाल में खादों की तस्करी जोरो पर हैं |
आखिर मामला रोज का हैं तो दो सौ से तीन सौ बोरी खाद आ कहा से रही हैं (तो आप को बता दे बर्डपुर में खाद की दुकानें तस्करों के अड्डा बन चुकी हैं [सुबह 7 से 9 बजे के अंदर 8 से 40 टैम्पू लगातार प्रतिदिन चल रही हैं । प्रत्येक टैम्पू में 30 से 40 बोरा खाद लोड किये जाते हैं। फिर उसे गोदामों में रख दिया जाता है। और रात को मोटरसाइकिल साइकिल के माध्यम से ब्रॉडर उसपार कर दिया जाता हैं जो कि चिंता जनक है।