डॉ अरविंद सिंह को जिले का प्रथम प्रोफेसर के खिताब से नवाजे गए
डॉ अरविंद अपने अच्छे स्वभाव व डिसिप्लिन के लिए छात्रों और कर्मचारियों में जाने जाते हैं।
डॉ इंद्रेश त्रिपाठी
शोहरतगढ़ शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लिए आज 8 जुलाई का दिन खुशी की सौगात लेकर आया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अरविंद कुमार सिंह को जिला एवं महाविद्यालय के प्रथम प्रोफेसर होने का गौरव प्राप्त हुआ। यह पदनाम उनकी अकादमिक उपलब्धि तथा शैक्षणिक उपलब्धियों के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज के द्वारा प्राप्त हुई है। महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि प्राचार्य डा. अरविन्द कुमार सिंह ने जिले व महाविद्यालय में प्रथम प्रोफेसर की उपलब्धि हासिल कर महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। इससे पूरा महाविद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है। महाविद्यालय के अनिल प्रताप चंद, डॉ रामकिशोर सिंह, अश्विनी कुमार सिंह,पंकज कुमार सिंह, प्रियंका चंद्रा, प्रतीक मिश्रा , राजू प्रजापति आदि ने बधाईयाँ ख़ुशी का इजहार करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार को बधाई दी है।