डी एम और एस पी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस में 15 मामले पेश
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़ थाना सभागार में डीएम संजीव रंजन व एसपी अमित कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित थाना सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 15 मामले पेश हुए जिसमें से मात्र मामले का निस्तारण किया गया शेष मामलों के निस्तारण के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी मामलों का त्वरित निस्तारण करने में तत्परता दिखाएँ साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि किसी के साथ अन्याय न होने पाये।सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस में कुल 15 मामले आए जिसमें से चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया।
आए मामलों में एक मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैदौली के लवकुश सैनी ने प्रार्थना पत्र देकर गाँव की सार्वजानिक सड़क को दबंगों द्वारा कब्जा किये जाने की शिकायत करते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने की माँग की।इस दौरान एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव,सीओ हरिश्चन्द्र,एसओ जय प्रकाश दूबे,एसआई रविकांत मणि त्रिपाठी, मनोज कुमार श्रीवास्तव के आलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।