लाइफ में कभी नहीं भुला पाते हैं पहली नियुक्ति, पहला वेतन और पोस्टिंग की जगह : कलीमुल्लाह

शिक्षा विभाग में हाल ही में अध्यापकों के गैर जनपद ट्रान्सफर का रास्ता साफ़ हो गया है नवनियुक्त मास्टर और मास्टरनियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग की खबर बहुत ही शानदार रहा ऐसे सभी बाहरी जनपदों के अध्यापकों को जिनका ट्रान्सफर हो चूका है इस ख़ुशी के मौके पर लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन कर एक दुसरे से अपने ख्वाबों ख्यालों को साझा किया

गुरु जी के कलम से
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 13 जुलाई। सेवाकाल में बहुत से साथी मिलते और बिछड़ते हैं, पर कोई भी शिक्षक या सरकारी कर्मचारी कभी नही भूलता है अपनी पहली नियुक्ति तिथि, वेतन और स्थान और वहां के साथियों का सहयोग व सम्मान। ये ऐसी यादें हैं जो हमेशा सुनहरी यादें बनकर दिलो दिमाग में छाई रहती हैं, और जीवन के अंतिम पडाव तक याद रहती हैं।

उपरोक्त आशय का विचार पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर के प्रांगण में बर्डपुर ब्लॉक से स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों के विदाई एवं सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। श्री कलीमुल्लाह ने कहा कि विदाई दुखदाई होती है, अपनो के बिछड़ने का गम तो होता है, परन्तु खुशी इस बात की है कि आप सब अपने घर परिवार में जा रहे हैं।

विदाई एवं सम्मान समारोह को शैलेन्द्र कुमार मिश्र, बलवंत चौधरी, ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम का संचालन एआरपी संघशील बौद्ध ने किया। अंत में सभी स्थानांतरित शिक्षक साथियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ लोगों ने गले मिलकर बधाई दी तथा क्षेत्र से स्थानांतरित होने वाले सभी शिक्षक साथियों को स्थानीय शिक्षकों द्वारा फूलमाला पहनाकर तथा बैच अलंकरण करने के बाद डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

विदित हों कि न्यायालय के आदेश के क्रम में पहली किस्त में 297 तथा दूसरी किस्त में 133 शिक्षकों सहित जिले के कुल 430 शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जनपद में हुआ है, उसमे बर्डपुर ब्लॉक के 26 शिक्षक भी शामिल है, जिन्हे आज सम्मानित किया गया है।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बुद्धिराम, कृष्णानंद, शारदा देवी, साधू शरण, सावित्री चौधरी, इश्तियाक अहमद, कुसुम शर्मा, दुर्गेश कुमार, पुष्पा यादव, नागराज पाल, मोनिका गुप्ता, अतुल कुमार वर्मा, मीनाक्षी निरंजन, कौशल सिंह, अभ्येंद्र कुमार, अमित गंगवार, अक्षित, प्रेम कुमार, दिनेश कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post