इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से लैश गिद्ध को देखने उमड़ी जनता की भीड़


इसरार अहमद
कठेला थाना क्षेत्र के ग्राम पकरैला में एक गिद्ध आज सबेरे गांव के बाहर गिरा हुआ मिला उसकी तबियत संभवतः खराब थी जो खेत में गिरने के बाद देखते ही देखते दम तोड़ दिया । लेकिन उसके शरीर में कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंधे हुवे थे जो बिल्कुल ट्रांसमीटर की तरह दिखाई दे रहा है ऐसा कुछ लगा है दोनों कान पर भी कुछ उपकरण लगे हुए,जिसको लेकर तरह तरह कि चर्चाएं हो रही है , गिद्ध को जासूस गिद्ध मानकर चलने से और क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से लैस गिद्ध को देखने के लिए लोग गांव के बाहर इकठ्ठा होने लगे । इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से लैश गिद्ध के बाबत ग्रामीणों ने इटवा थाना व कठेला थाना को सूचना दे दी है जिससे मौके पर दोनों थाने की पुलिस पहुंचकर जांच कर रहे हैं पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि वन विभाग वह विभागीय एक्सपर्ट को इसकी जानकारी दी गई है उनके आने तक इंतजार किया जा रहा है इसके बाद इसकी जांच की जाएगी।
बहरहाल गिद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत विलुपत प्राय प्रजाति में आते हैं और आज कल जैसे गाय और भैंस के कान में जिओ टैगिंग की जा रही है ठीक उसी प्रकार से गिद्धों की सही संख्या व उनपर नियंत्रण के लिए इस प्रकार के गैजेट्स लगाए जा सकते हैं । सकमचार लिखे जाने तक वन विभाग के लोग पहुँच गए हैं जांच के बाद पता चलेगा कि मामला चीन की जासूसी से संबंधित है या नहीं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post