बाहर पुलिस गश्त अंदर चोर मस्त
जिस समय चोर दुकान के अंदर चोरी कर रहे थे पुलिस की गश्त वाली गाड़ी दुकान के सामने खड़ी थी
विशाल दुबे
ढेकहरी बुजुर्ग में दो दुकानों पर हुआ चोरी चोरों के हौसले बुलंद
दुकान के सामने पुलिस करती है डयूटी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ चोर
ढेबारुआ – थाना क्षेत्र के ढेकहरी बुजुर्ग में बुधवार की रात लगभग दो बजे दो दुकानों पर चोरों ने चोरी का अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग दो बजे ग्राहक सेवा केन्द्र के दो दुकानों में चोरों ने दुकानों में लगभग सत्ताई हजार छ सौ रुपए लेकर फरार हो गए जो युक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
ढेकहरी बुजुर्ग में सीएसपी संचालक प्रहलाद प्रसाद ने बताया कि रात लगभग दो बजे मेरे दुकान का पीछे लोहे का दरवाजा तोड़ कर लगभग 11हजार भारतीय मुद्रा, पांच हजार नेपाली और कुछ छुटटे और फटे नोट भी था लगभग कुल 17100 रुपए लेकर फरार हो गए हैं।
प्रहलाद ने लिखित रूप से बताया कि जिस समय चोर चोरी का अंजाम दे रहा था उसी समय ढेबरुआ थाने की गाड़ी और कुछ पुलिसकर्मि मेरे दुकान के सामने खड़े थे जो सीसीटीवी कैमरे में बाहर दिखाई दे रहे हैं ।
प्रतिदिन मेरे दुकान के पास पुलिस कर्मियों की डिप्टी लगी रहती है।
तो वहीं दुसरे ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक पवन कुमार अग्रहरि ने बताया कि रात में ही लगभग दो बजे के आस पास पीछे का दरवाजा तोड लगभग दस हजार रुपए लेकर चोर फरार हो गया है ।
पवन कुमार अग्रहरि ने कहा कि जिस समय पुलिस मेरे दुकान के सामने डियुटी कर रही थी ठीक उसी समय चोर मेरे दुकान में घुस कर घटना को अंजाम दे रहा था। युक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
प्रहलाद प्रसाद अग्रहरि और पवन कुमार अग्रहरि ने ढेबरुआ थाना प्रभारी को लिखित पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
ढेबारुआ थाने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है।।