हानिकारक लिंग मानदंडों को समझने में सहायक साबित होगा यह प्रशिक्षण

गुरु जी की कलम से
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 21 जुलाई। सभी जेंडर के किशोरों में हानिकारक लिंग मानदंडों और शरीर की छवि के मुद्दों को समझने में सहायक सिद्ध होगा यह तीन दिवसीय किशोर किशोरी सशक्तिकरण प्रशिक्षण। प्रशिक्षण का मूल मकसद किशोरों में खुद के शरीर की छवि और आत्मसम्मान हेतु ज्ञान एवं सुधार रहा है। साथ ही परिवर्तन पर बातचीत करने के लिए छात्रों में आत्मविश्वास और क्षमता का निर्माण करने में यह प्रशिक्षण काफी सहायक सिद्ध होगा।
उपरोक्त आशय का विचार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में क्षेत्र के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कुल 45 शिक्षक शिक्षिकाओं के तीन दिवसीय किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर उपस्थित प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर चंचल भारती, एवं मनीषा सरोज ने किया।
प्रशिक्षण समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व प्रत्येक विद्यालयों हेतु 10 सेट की एक पैकेट कॉमिक्स बुक देकर बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया।
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, कविता चौधरी, अब्दुल अजीज, अलका श्रीवास्तव कृष्णा आर्या, बुद्धिराम, श्रद्धा सक्सेना, भारत प्रसाद, शारदा देवी, राम सेवक, किरण दूबे, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रेनू यादव, हबीबा अजीज, नमिता यादव, कृष्णानंद, गीता उपाध्याय, मुन्नी लाल, उमा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, ईशा, मोइना अहमदी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post