हंसिता ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे जिले के सर्वोत्तम अंक 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर शोहरतगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाया

डॉ शाह आलम

शोहरतगढ़/सिद्धार्थ नगर
विकास खण्ड शोहरतगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्मा निवासी तिलकराज यादव की पुत्री हंसिता यादव ने हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे जिले के सर्वोत्तम अंक 93.4 प्रतिशत अंक हासिल कर शोहरतगढ़ क्षेत्र का मान बढ़ाया है।हंसिता के पिता बिजनेस मैन है और चोड़ार चौराहा पर हार्डवेयर का दूकान चलाते है और परिवार के साथ चौराहे पर ही निवास करते है।हंसिता की माता हाउस वाइफ है।हंसिता यादव सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौदा मसिना में पढ़ रही है। हंसिता यादव ने शानदार सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो के साथ बड़ी बहन को दी है।ज्ञातव्य हो कि हाई स्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा मे जिले के सर्वोत्तम अंक गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल के आयुष्मान शुक्ला ने पहला स्थान और सुधांशु श्रीवास्तव,नेहा दूसरा और सूर्यांश,अभय शंकर तीसरा स्थान के बाद टाप टेन मे सबसे ऊपर हंसिता यादव का नाम आता है। हंसिता यादव के शानदार सफलता के लिए शोहरतगढ़ क्षेत्र के प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा पवन मिश्र, शिवशंकर चौधरी, जगजीवन आर्या ,रामदास, विजयपाल चौरसिया, पत्रकार संजय मिश्रा सहित अनेकों लोगो ने बधाई दिया हैं,साथ ही चोड़ार चौराहा पर खुशी का माहौल है।

फोटो……।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post