बिग ब्रेकिंग – शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के पडरहवा निवासी 15 वर्षीय युवक सरयू नहर में डूबने से मौत क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल
संजय पांडेय / खुनुवां
शोहरातगढ़ थाना अंतर्गत महली चौराहे से सटे मदरहना जनूबी टोला पडरहवा के एक लड़के के नहाने के दौरान सरयू नहर में डूब जाने से क्षेत्र में अफरा तफरी का आलम है घटना की खबर सुनते ही सरयू नहर के महली ब्रिज के आस पास हजारों लोगों की भीड़ लग गई ।
घटना की खबर लगते ही शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष सहित N D R F की टीम मौके पर पहूंच कर डूबने वाले युवक की तलाश जारी रखी ।
घटना आज दोपहर की है जब काजू उम्र 15 वर्ष पुत्र बुधई तोला पडरहवा अपने कुछ दोस्तों के साथ सरयू नहर में महली ब्रिज के पास नहाने गया था । वह अपने दोस्तों के साथ ब्रिज से कूदकर नहा रहा था ।
घटना के दौरान उसके दोस्त पहले से छलांग लगाकर नहर में कूदकर नहाकर बंधे पर चढ़ ही रहे थे कि काजू ने ब्रिज से छलांग लगा दी वह किनारे आने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह आ नहीं पा रहा था ऐसे में उसके दोस्तों ने उसे ऊपर खींचने का प्रयास करना चाहा लेकिन ऐसा कर नहीं पाए और वह डूब गया ।नहाने गए अन्य बच्चों की शोर पर अगल बगल के लोग नहर पर पहुँच किसी तरह प्रशासन को खबर दी ।
N D R F की टीम द्वारा लगातार कई घंटों तक सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद लाश का पता चल पाया।इस दौरान मौके पर एस डी एम शोहरातगढ़ उत्कर्ष श्रीवास्तव , सी ओ शोहरातगढ़ व थानाध्यक्ष एन डी आर एफ के सहयोग और निर्देश में लगे रहे।