मोहर्रम त्योहार को लेकर शांति कमेटी की बैठक
डॉ शाह आलम
शोहरतगढ़ थाना परिसर में उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें दोनों समुदाय से शांतिपूर्वक और एक दूसरे का सहयोग करते हुए पर मनाने की अपील की गई की गई।
शांति कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी पर पर्व मुहर्रम व गणेश चतुर्दशी के अवसर पर सभी लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर मनाए कस्बा सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का पूरा सहयोग करें और किसी भी अराजक तत्व को अराजकता फैलाने की कोशिश करने और किसी वर्ग द्वारा कुछ नयापन न करने की हिदायत दी जिससे माहौल न बिगड़े किसी पक्ष द्वारा कुछ अलग करने पर तुरंत ही पुलिस को सूचित करें जिससे मौके पर ही अराजकता को फैलने से रोका जा सके पुलिस क्षेत्राधिकारी आर एम बी सिंह ने कहा कि दोनों समुदाय एक दूसरे के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पूरा सहयोग करें जिससे किसी भी प्रकार की अराजकता ना फैलने पाए पाए और क्षेत्र का नाम बदनाम न हो रास्तों को अवरुद्ध न होने दें जिससे आम जनता को दिक्कत हो । इस दौरान थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ,नि. रविकांत मणि त्रिपाठी ,अभय प्रताप सिंह,अल्ताफ हुसैन , हैदर अली , रमेश मणि त्रिपाठी , सूर्य प्रकाश पांडेय ,शहंशाह , शैलेन्द्र कौशल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।