हर घर झण्डा लगाए जाने को लेकर एसएसबी ने निकाली जागरूकता रैली

सभी नागरिकों से अपने घरों पर तिरंगा झण्डा लगाए जाने को लेकर किया गया अपील

सिद्धार्थनगर। आजादी का 75वा अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर हर घर पर तिरंगा झण्डा लगाए जाने हेतु सोमवार को एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाल कर ककरहवा एव आस पास के ग्रामीणों से अपने-अपने घर तिरंगा झण्डा लगाने के लिये अपील किया गया। असिस्टेंट कमाण्डेन्ट विशाल कुमार ने कहा कि हम सब भारतीयों को अपने देश के राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से मनाये जाने के लिये सभी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों, घरों एव कार्यालयों पर तिरंगा झण्डा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झण्डा जरूर लगाएं, जिससे देश के अमर सपूतों के बारे में जानकारी मिल सके, और उन्हें याद किया जाय। जागरूकता रैली के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नीतू पाण्डेय ने भी सभी से अपने-अपने घरों पर झण्डा लगाने के लिये अपील किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल ने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों पर झण्डा लगाने के लिए सभी से अपील करते हुए कहा कि इसी तिरंगे से हमारे देश की पहचान है, यह झण्डा हमारे अमर सपूतों के बलिदान की निशानी है, इसलिये हम सभी को सम्मानपूर्वक अपने अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झण्डा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव उत्सव के रूप में मनाएं।
मानव सेवा संस्थान के केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने भी लोगो से अपील करते हुए कहा कि तिरंगा झण्डा हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज है, और देश मे आजादी का 75वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे में इस महोत्सव को भव्य बनाने के लिये सभी को अपने अपने घरों, कार्यालयों एव प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय तिरँगा झण्डा जरूर लगाना चाहिए। इस अवसर पर एसएसबी निरीक्षक केपीएम व्यंजिनाथन, एएसआई चमन सिंह, एसएसबी के जवान कृष्ण कांत शर्मा, राजेश कुमार, कुलदीप, कस्टम निरीक्षक दीन दयाल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, ककरहवा चौकी के तेज प्रताप सिंह, प्रमोद कुमार, ज्वाला सिंह, कृष्णानंद सिंह, मानव सेवा संस्थान के बृज लाल यादव, नीलू मोदनवाल, अखिलेश कुमार, प्रियंका चौधरी, बीपी गुप्ता, पप्पू वर्मा, संजय श्रीवास्तव, सन्नू गुप्ता, व्यापारी रमेश जायसवाल, व्यापार मण्डल महामंत्री आकाश शुक्ला, बीरेंद्र मोदनवाल, उमेश जायसवाल, रिंकू अग्रहरि, अभिषेक कसौधन, विवेक जायसवाल, सन्तोष कसौधन सहित भारी संख्या में ग्रामीण एव एसएसबी के जवान रैली में शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post