शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

विशाल दुबे शोहरतगढ़

नगर पंचायत के शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ शिवपति पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम जिला नोडल अधिकारी शिवपति पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि देश के आन बान और शान रूपी हर घर तिरंगा के माध्यम से राष्ट्रवाद की प्रेरणा व जागरूकता लोगों तक पहुंच सकेगी। सभी को तिरंगा का सम्मान करते हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी लेनी चाहिए, ताकि देश के नागरिकों में एकजुटता, अखंडता, देश प्रेम व राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो सके। डॉ अश्वनी कुमार मिश्रा ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों में देश ने बहुत कुछ पाने की कोशिश की है। राष्ट्र भावना व देश प्रेम का जज्बा हर नागरिक में बढ़ाने और बलिदानियों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इतिहास को समझ कर आजादी के लिये किये गये संघर्षों को याद किया जाना चाहिए। राष्ट्रवाद के लिए हर व्यक्ति को समर्पित रहना होगा।डॉ रवि कांत शुक्ला, क्षेत्रीय नोडल अधिकारी डॉ कुमुद त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ अभय श्रीवास्तव आदि सहित।जनपद के दो दर्जन विद्यालयों से कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपने अपने विचारों को रखकर आजादी के समय में स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले महान विभूतियों को याद किया। इस दौरान डॉ सुशील कुमार, डॉ संदीप मिश्रा , डॉ शिवेंद्र सिंह, डॉ विनय कुमार, डॉ रवि श्रीवास्तव, शंभू मिश्र, अर्जुन पाल, दिलीप कुमार, विजय सेन, डॉ एके सिंह, बलराम चौधरी, विनोद कुमार, सुभाष यादव, रमेश गिरी, पंकज गौंड, रामचंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post