बैड पुलिसिंग की मिशाल है थाना शोहरतगढ़
एक तरफ जनपद की पुलिस अपनी विश्वसनीयता और काम के स्कोर को लेकर आम जनता के बीच जनप्रतिनिधियों से अपने पक्ष में बेहतरीन पोलिसिंग की छवि बनाने के लिए अप्प के माध्यम से वोट करने के लिए निवेदन करती नजर आ रही है।
संजय पांडे खुनुवां /सिद्धार्थ नगर
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले का थाना शोहरतगढ़ लोगों से धन उगाही करता नजर आ रहा है । ये सिपाहियों जब चाहें जिससे चाहें पैसे वसूलने में माहिर हैं वहीं थानों पर फरियादी न्याय मांगते मांगते फेफड़ा फूल जाता है थाना समाधान की स्थित कितनी दयनीय है यह किसी से छुपा नहीं हैं अगर दो आदमी बन्द होते हैं तो चालान 5 का होता है । यही है शोहरतगढ़ पुलिस की कार्यशैली । जिसका जीता जागता नमूना आज
चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महली चौराहे पर गाड़ी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में सब साफ दिखाई दे रहा है कि शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र का पुलिस पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा है। हम आपको बता दे कि इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क नेपाल से सटे होते हुए खुनुवा, बढ़नी आदि कई क्षेत्रों को जोड़ते हुए जाती है। जिससे इस सड़क पर आवागमन काफी ज्यादा रहता है। अभी कुछ दिन पहले यह सड़क बनकर तैयार हुआ है। जिससे बॉर्डर के क्षेत्र के लोगों को इस सड़क से आने जाने में काफी आरामदायक है।