आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत एस एस बी ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

डॉ शाह आलम

तुलसियापुर।एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के जवानों ने आजादी के 75वें वर्ष पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।तुलसियापुर चौराहे पर स्थित पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में बुधवार को एसएसबी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के प्रभारी कमलेश हलदर ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के नियम,तिरंगा अधिनियम आदि के बारे में जागरूक किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब भारतीयों को अपने देश के राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से मनाये जाने के लिए सभी को अपने-अपने प्रतिष्ठानों, घरों एव कार्यालयों पर तिरंगा झंडा लगाना चाहिए। देश के नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत, त्याग व उनके संघर्ष की बदौलत हम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। जिसकी असली सार्थकता आजादी को अक्षुण्ण रखना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर भी लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की।प्रधानाचार्य रवि शुक्ल ने कहा कि हम सभी को सम्मानपूर्वक अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे इस अभियान से अपने आप को जोड़ते हुए 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज अवश्य फहराएं।इस दौरान एसएसबी के एएसआई सुनील कुमार,अर्जुन विश्वास,एके शर्मा,अरविंद कुमार के साथ ही विद्यालय के आशाराम यादव, धनन्जय पाठक,संतप्रसाद निषाद,बालगोविंद यादव,जितेन्द्र शुक्ल,दीक्षा शुक्ला,नेहा अग्रहरि,विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post