बजहाँ – आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बजहा बाजार में निकाला गया जागरूक रैली।
संजय पांडेय
कपिलवस्तु / सिद्धार्थनगर।
आजादी की 75वें अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने को लेकर बुधवार तीसरे दिन बजहा में एसएसबी 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी बजहा द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। कस्बा एवं आस पास के गांवों में लोगो से अपील की गयी कि, अपने घरो पर तिरंगा झंडा लहराये,
मंगलवार को असिस्टेंट कमाण्डेन्ट विशाल कुमार ने अलीगढ़वा में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सब भारतीयों को अपने देश के राष्ट्रीय पर्व को भव्य रूप से मनाये जाने के लिये सभी को अपने प्रतिष्ठानों, घरों एव कार्यालयों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए। वही उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने कस्बा बजहा में ग्रामीणों से अपील किया कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा जरूर लगाएं, जिससे देश के अमर सपूतों को सच्ची श्रंद्धाजलि मिल सके। रैली के मुख्य अतिथि प्रधान अब्दुल हक़ीम ने अपने ग्रामसभा के लोगो से अपील किया कि अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा झंडा लहरायें।शहीदे आजम भगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य तेज बहादुर चौधरी ने विद्यालय के सभी छात्रों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने की बात कही।बजहा बीओपी प्रभारी कुलदीप सिंह,एसआई मनोज अधिकारी,रतन सिंह,महिला आरक्षी कोमल,काजल,सबनम, चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार गुप्ता,इंद्रेश यादव,धर्मेंद्र,रामबचन, वारिश अली,प्रधान अब्दुल हक़ीम,प्रधानाध्यापक समसुल हक,विजय चौरसिया,सहित ग्रामीण वा छात्र शामिल रहे।