विधायक विनय वर्मा ने किया शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा सरयू नहर से दुखी दिखे धनौरा गांव के किसान
निज़ाम अंसारी
शोहरातगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र का आज बुद्धवार को दौरा किया । प्रस्तावित क्षेत्रीय दौरा में विधायक ग्राम सेमरा में स्थित श्री बाबा पलटन नाथ मंदिर में चिल्हिया मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी द्वारा कराये जा रहे रुद्राभिषेक में शामिल होकर आशीर्वाद ग्रहण कर जनता की समस्याओं को सुना वहीं विधानसभा के पूर्वी छोर के क्षेत्र बजहा ताल में सेक्टर अध्यक्ष पवन कसौधन , बूथ अध्यक्ष मिथिलेश चौरसिया , मो. फ़िरोज़ आलम के साथ समस्याओं की सुनवाई करते हुए साथ ही क्षेत्र के विकास हेतु आवश्यक विभिन्न पहलुओं पर चर्चा-परिचर्चा करते हुए।साथ ही जन संपर्क के दौरान वहाँ लगे हाई मास्क लाइट जो काफ़ी दिनों से ख़राब था मौके पर ही सही कराया गया ।
विधायक के क्षेत्रीय दौरे में सबसे अधिक समस्या शोहरतगढ़ से सटे धनौरा गांव में दिखी जहां प्रधान नसीम अहमद और भोले शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण गांव की सड़क और पानी की निकासी के साइफन की मांग की । ग्रामीणों ने विधायक से सरयू कैनाल पर एक अतिरिक्त ब्रिज की भी मांग की जिससे नहर के दूसरी तरफ खेती करने में सुविधा हो अभी तक गांव के लोग लगभग 1 किलोमीटर घूम कर अपने खेतों तक पहुँच पाते हैं। जिसका विधायक ने संज्ञान लिया ग्रामीणों की एक अन्य और गंभीर मांग थी कि सरयू कैनाल अभी आपस में नहीं मिले हैं बाणगंगा नदी के दोनों तरफ नदी के पछमी छोर धनौरा व पूर्वी छोर बगुलहवा को अभी तक नहीं जोड़े जाने के कारण नहर का पानी उनकी खेतों में भरा रहता है जिससे उनके पास सिंचाई के लिए पानी और खेत होने के बावजूद उनके आय के साधन सिमट गये हैं खेती नहीं कर पाने के कारण उनकी आर्थिक स्थित गिर रही है विधायक विनय वर्मा ने नहर के आखिरी छोर पर ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया और धनौरा के किसानों को भरोसा दिलाया कि यह बहुत ही जरूरी काम है जिसे प्रदेश स्तर से निदान जल्द ही कराया जाएगा।