अधिकारियों पर कसेगा जनता का शिकंजा : विधायक

डा0 शाह आलम


विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ के दोनों खंड विकास क्षेत्र शोहरतगढ बढ़नी में कराए जा रहे विकास कार्यों पर अब जनता का शिकंजा कसेगा । ए बातें विधायक विनय कुमार वर्मा ने कही है। श्री वर्मा ने कहा है कि हमारा शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र पूर्ण रूप से ग्रामीण इलाकों से जुड़ा हुआ है। यहां प्रत्येक विकास कार्य ग्रामीणों के हित से जुड़ा हुआ है। तो एसे में इस क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की सारी जानकारी जनता के पास होना चाहिए। जिसे लेकर मेरे द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन को एक पत्र लिखकर दोनों विकास खंडों शोहरतगढ बढ़नी में सतीश सिंह खंड विकास अधिकारी के तैनाती के समय कराए जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की थी। ताकि जनता को पता चल सके कि हमारी केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनहित में विकास कार्यों के लिए कितना रूपया दिया और वह पैसा कहां कहां खर्च हुआ है। जिलाधिकारी ने मेरे पत्र पर तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दिए जाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसके अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने दोनों विकास खंड कार्यालयों को विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी विधायक विनय वर्मा को उपलब्ध कराने का आदेश दे दिया है। श्री वर्मा ने बताया है कि जैसे ही मुझे जानकारी उपलब्ध कराई जाती है वैसे ही मैं अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को अवगत करा दूंगा । अब अधिकारियों पर जनता का शिकंजा कसेगा और जनता के हर सवालों का जवाब एवं विकास कार्यों का हिसाब किताब अधिकारियों को देना होगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post