व्यापारियों को परेशान न किया जाय: जिलाधिकारी
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। जिला स्तरीय उद्योग बन्धु व्यापार मण्डल की बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की समीक्षा की गयी। उन्हों ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को उसके निस्तारण हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों के जो भी लोन के प्रकरण है उन्हें निस्तारित कराया जाये तथा व्यापारियों को परेशान न किया जाय। उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सृजन योजना हेतु शासन से प्राप्त लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि नौगढ़ में पार्किंग की व्यवस्था न होने से समस्या हो रही है पार्किंग स्थल बनाने की मांग की गयी पार्किग स्थल के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिद्धार्थनगर को निर्देशित किया गया । शोहरतगढ़ से गोरखपुर के लिए बसों के संचालन की मांग की गयी बसों को संचालित कराने के लिए क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज को निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त व्यापारियों से अपील किया कि 11 से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें सभी के घरों, दुकानो, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगा फहराया जाना है आप सभी लोग अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरायें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। सभी लोग इस कार्यक्रम को सफल बनानें में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तिरंगा की बिक्री की जा रही है, वहां से तिरंगा खरीद सकते हैं। बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज सिद्धार्थनगर, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे।