आज विश्व मानव तस्करी निषेध सप्ताह पर बच्चों को किया गया जागरूक
रामानन्द पांडेय
आज विश्व मानव तस्करी निषेध सप्ताह (25 जुलाई से 30 जुलाई) के अवसर पर आज प्लान इण्डिया, सशस्त्र सीमा बल एएचटीयू व पुलिस के सहयोग से बच्चों के साथ मिलकर विश्व मानव तस्करी निषेध सप्ताह प्लान सामुदायिक सशक्तिकरण केन्द्र बगहवा में मनाया गया , इस दौरान ग्राम पंचायत बगहवा, खुनुवा, अटकोनिया, डोहारिया खुर्द व डोहायिा खुर्द के प्लान बालिका समूह की 33 बच्चियों ने प्रतिभाग किया । बच्चियों ने पोस्टर के माध्याम से मानव तस्करी के बारें में बताया । इसके साथ सशस्त्र सीमा बल 43 बटालियन के सहायक के कमांडेट जस्वन्त ने बालिकांओ को साइबर क्राइम सें कैसे बचाव कर सकती है इसके बारे में बताया । इसकें साथ एसएसबी की महिला टीम ने बालिकांओं को कैरियर से संम्बधी जानकारी प्रदान की । सीओ शोहरतगढ़ राना महेन्द्र प्रताप सिंह ने बालिकाओं को पुलिस सहायता के प्रोसेस के बारे में जानकारी प्रदान की इसके साथ बालिका लिगांनुापात के बारे में बताया । थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने बालिकाओं को बताया कि अगर आपकों कोई भी परेशान करे तो डरे नही बल्कि आप उससे निपटने का प्रयास करे , इसके साथ पुलिस हेल्प लाइन की मदद ले सकती है। एएचटीयू से गंगेश व पंकज भारती ने बच्चियों को गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी दी, तथा एएचटीयू के जिम्मेदारियों केे बारे में बताया । चाइल्डलाइन के गणेश पाण्डेय व उमेश ने बच्चियों को किसी भी सहयता के लिये 1098 पर काल कर सकते है तथा सोशल मीडिया के द्वारा किस तरह तस्करी बढ़ रही है। इसके साथ बाल अधिकारों पर चर्चा की गयी। बच्चों के साथ एक एक कम्पटीशन भी किया गया जिससे बच्चें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। बच्चों ने अपने सवाल भी किये और कार्यक्रम में शामिल अथितियों ने उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। एस एस बी के उप कमांडेन्ट द्वारा बच्चोें को सुझाव दिया गया कि कोई भी काम करें तो पूरी मन से करे और मोबाइल का सदुपयोग करें इससे आप अपने कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते है । प्लान इण्डिया के प्रसून शुक्ला द्वारा मानव तस्करी के बारे में बताया गया तथा समुदाय इन समस्याओ को कैसे कम कर सकता है । इस कार्यक्रम में एस एस बी के उप कमांडेन्ट जसवंत , दर्शनलाल , महिला टीम, सीओ शोहरतगढ़ राणा महेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी शोहरतगढ़ जयप्रकश दुबे, बाल कल्याण अधिकारी रामा यादव, ए एच टी यु से गंगेश एवं पंकज , चाइल्ड लाइन सिद्धार्थनगर से गणेश पाण्डेय व उमेश व चौकी प्रभारी खुनुवा महेंद्र चौहान ,प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, हरिकेश दूबे, रूपा उमर बच्चियों में प्रीति, सोनिया, पूजा आदि उपस्थित थे ।