किसानों के जख्मों पर नमक लगा रहे खाद और बीज दवा बेचने वाले दुकानदार,जांच के नाम पर गोलमाल का खेल

महेंद्र कुमार गौतम
बांसी सिद्धार्थनगर

जिले में सूखे के आसार हैं लेकिन आपदा में अवसर ढूढने में कीटनाशक खाद बीज बीज के दुकानदार तहसील क्षेत्र में सबसे आगे हैं।
क्षेत्र के काजीरूधौली,महोखवा,तिलौली, कुर्थिया, डिडई,रामनगर, में खरपतवार नाशक दवाएं,ब्रांडेड दवाओं के नाम की कॉपी करके उसपर अंकित निर्माण और एक्सपेयरी डेट मिटा कर दुगने दाम पर बेची जा रही।
हमारे मिठवल खेसरहा सूत्रों के अनुसार कीटनाशक वा खाद भी क्षेत्र मे पुराना वा मिलावटी कृषि सामाग्री अत्यधिक दामों पर बेची जा रही जबकि विक्रेताओं के पास न तो लाइसेंस है और न ही कोई कृषि के बारे में जानकारी जबकि कृषि विभाग के अनुसार लाइसेंस धारक के पास कृषि से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है लेकिन सब कृषि विभाग के दया दृष्टि पर जमकर लूट खसोट कर अन्नदाताओ के मेहनत पर सिद्धार्थनगर कृषि विभाग तिल तिल मरने पर उतारू है।

Open chat
Join Kapil Vastu Post